Monday, December 15, 2008

प्रिया पब्लिक डेवेलोपमेंट फाउंडेशन


एक संकल्प
हमें मिटाना है

महिला
प्रतारणा -------------- अशिक्षा------------------------- कुपोषण
बेरोजगारी------------------------------------------------------भय दहेजप्रथा------------------------------------------------------भ्रष्टाचार गरीबी--------------------------------------------------------छुआछूत
जनशंख्या विस्फोट--------------------------------------------बालविवाह





हमारे बारे में

प्रिया पब्लिक डेवेलोपमेंट फाउंडेशन कोई बिजनेस नही है .यह एक बे-आवाज़ क्रांति है ,जो सम्पूर्ण भारतवासी को ,शिक्षित ,संगठित कर के भारत से गरीबी , अशिक्षा बेरोज़गारी ,दहेज़ ,अभाव ,असंतोष, भय, भूख ,और भ्रष्टाचार को खत्म कर के जनम दर और मरण दर को कम करके जनसंख्या को नियंत्रित कर के सम्पूर्ण भारत को विकसित राष्ट्र बंनाना है .
हमारा नारा --
छोटा परिवार-सुखी परिवार,सुखी परिवार-शिक्षित परिवार, शिक्षित परिवार,समृद्ध-समाज,समृद्ध समाज-विकशित राष्ट्र.
संस्था के सदस्य कैसे बने --------------नियम और शर्ते ।
संस्था द्वारा निर्गत किया गया पहचान पत्र देखकर,उसके सदस्य को 500 रूपये देकर सदस्यता रशीद लेनी होगी।
(हस्ताक्षर कराकर).आप का पहचान पत्र संस्था से आने तक, वह रशीद ही आपकी पहचान पत्र का काम करेगी।

सदस्यता लाभ ------ पारिवारिक और सामाजिक जिम्मेदारियों को निर्वहन करने का एक सुरक्षित और सुविधाजनक व्यवस्था
संस्था द्वारा प्रतेक सदस्य को किसी भी कारण मौत होने की स्थिति में आठ दिन के अंदर एक लाख रुपया मौत हितलाभ , सिर्फ़ रोयल्टी प्राप्त सदस्य के गवाही पर भुगतान किया जायगा
नोट ---यह सुविधा सदस्यता ग्रहण करने के नब्बे दिन बाद लागू होगा। (आयु सीमा 18 से 65 वर्ष )
व्यापार दिशा निर्देश ----

5oo बिजनेस वोलुम का बीमा करवाना होगा .बीमा तालिका के अनुसार बीमा किश्त का बी .भी निर्धारित किया गया है संस्था के किसी भी प्रिया सेवा केन्द्र से 500 बी .भी का सामान खरीदना होगा सेवा केन्द्र द्वारा उपलब्ध सभी सामान का व्यवसाय मूल्य निर्धारित किया गया है।
व्यापार लाभ -------संस्था का व्यापार लाभ मुख्यतः तीन प्रकार का है।
1 बायनरी लाभ ----अगर संस्था की कुल साप्ताहिक सदस्य संख्या १०० है.तो उदाहरण के लिए :
साप्ताहिक सदस्य संख्या *500*2o %
__________
कुल जोड़ी संख्या
उदाहरण : 1oo*500*20
__________ = 5oo rs
20*100

1 जोड़ी =500 rs (अधिकतम सीमा 6250 साप्ताहिक )

2. रोयल्टी लाभ
कुल साप्ताहिक सदस्य संख्या * 500 * 10%
______________
कुल रोयल्टी प्राप्त सदस्य
उदाहरण : 1000*500*10
____________ = 5000 rs in half month

1o * 100

रिवार्ड : रोयल्टी प्राप्त सदस्य को एक सप्ताह के अंदर न्यू मोटर साइकिल या 31,000 rs दिए जायेंगे

नोट : यह सुबिधा 26 january 2009 तक उपलब्ध रहेगीउसके बाद संस्था पुनर्विचार करेगी